ETV Bharat / state

उन्नाव में कई जगह सड़क हादसे, 14 लोग घायल

उन्नाव में जगह-जगह सड़क हादसों में 14 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे में 14 लोग घायल
उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे में 14 लोग घायल
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 6:40 PM IST

उन्नावः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की शाम बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार की कार ने आगे चल रही एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी. इसके साथ ही अन्य दुर्घटनाओं में चार किशोर सहित कुल 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) की है. जहां पंजाब प्रांत के जालंधर शहर निवासी विशाल पुत्र संतोष व सोनू पुत्र सत्यपाल दोनों बीते मंगलवार की शाम एंबुलेंस से लखनऊ से वापस अपने घर जा रहे थे. लखनऊ के मोहल्ला पुराना हैदराबाद महानगर निवासी मिथिलेश और बृजेश पुत्र गण नंदराम रावत दोनों भाई कार से आगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर पीछे चल रही कार ने आगे चल रही एंबुलेंस के पीछे तेज गति से टक्कर मार दी.

टक्कर से एंबुलेंस पलट गई. एंबुलेंस के अंदर बैठे लोग उसी में ही फंस गए. जबकि टक्कर से क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते कार भी अनियंत्रित होकर हवाई पट्टी के किनारे पहुंच गई. हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस और कार दोनों वाहनों में सवार चारों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चारों घायलों में मिथिलेश की हालत बेहद नाजुक होने के चलते उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


वहीं, दूसरे हादसे में नगर के मोहल्ला मुन्नू मियां तलैया निवासी मोहित पुत्र संतू और मोहल्ला पन्नी टोला निवासी गोलू पुत्र अनंतू तथा सुमित व अमित पुत्र गण मदनलाल चारों किशोर बीते मंगलवार की शाम एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक नगर के कछियाना में सड़क के किनारे रखे ट्रांसफार्मर में जा टकराई. इस हादसे में चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसी तरह तीसरे हादसे में बेहटा मुजावर चौकी (Behta Mujawar Police Station) क्षेत्र के ग्राम हरईपुर निवासी हिमांशु कुमार पुत्र सरवन कुमार, आदर्श पुत्र ज्वाला प्रसाद, दीपक कुमार पुत्र देशराज तथा ग्राम तेरवा जहांगीराबाद निवासी संदीप कुमार पुत्र उमाशंकर चारों लोग बाइक से ग्राम बेहटा मुजावर जा रहे थे. तभी संडीला मार्ग पर स्थित शारदा नहर पुल के निकट बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके अलावा एक अन्य दुर्घटना में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेला राम कुमार निवासी अमरपाल पुत्र श्री केशन और बबलू पुत्र रमेश भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन दुर्घटनाओं में अधिकांश घायलों को नाजुक हालत के चलते स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- मस्जिद के लिए चंदा लेने गए मौलवी से कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक, Video Viral

उन्नावः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की शाम बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार की कार ने आगे चल रही एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी. इसके साथ ही अन्य दुर्घटनाओं में चार किशोर सहित कुल 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) की है. जहां पंजाब प्रांत के जालंधर शहर निवासी विशाल पुत्र संतोष व सोनू पुत्र सत्यपाल दोनों बीते मंगलवार की शाम एंबुलेंस से लखनऊ से वापस अपने घर जा रहे थे. लखनऊ के मोहल्ला पुराना हैदराबाद महानगर निवासी मिथिलेश और बृजेश पुत्र गण नंदराम रावत दोनों भाई कार से आगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर पीछे चल रही कार ने आगे चल रही एंबुलेंस के पीछे तेज गति से टक्कर मार दी.

टक्कर से एंबुलेंस पलट गई. एंबुलेंस के अंदर बैठे लोग उसी में ही फंस गए. जबकि टक्कर से क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते कार भी अनियंत्रित होकर हवाई पट्टी के किनारे पहुंच गई. हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस और कार दोनों वाहनों में सवार चारों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चारों घायलों में मिथिलेश की हालत बेहद नाजुक होने के चलते उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


वहीं, दूसरे हादसे में नगर के मोहल्ला मुन्नू मियां तलैया निवासी मोहित पुत्र संतू और मोहल्ला पन्नी टोला निवासी गोलू पुत्र अनंतू तथा सुमित व अमित पुत्र गण मदनलाल चारों किशोर बीते मंगलवार की शाम एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक नगर के कछियाना में सड़क के किनारे रखे ट्रांसफार्मर में जा टकराई. इस हादसे में चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसी तरह तीसरे हादसे में बेहटा मुजावर चौकी (Behta Mujawar Police Station) क्षेत्र के ग्राम हरईपुर निवासी हिमांशु कुमार पुत्र सरवन कुमार, आदर्श पुत्र ज्वाला प्रसाद, दीपक कुमार पुत्र देशराज तथा ग्राम तेरवा जहांगीराबाद निवासी संदीप कुमार पुत्र उमाशंकर चारों लोग बाइक से ग्राम बेहटा मुजावर जा रहे थे. तभी संडीला मार्ग पर स्थित शारदा नहर पुल के निकट बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके अलावा एक अन्य दुर्घटना में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेला राम कुमार निवासी अमरपाल पुत्र श्री केशन और बबलू पुत्र रमेश भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन दुर्घटनाओं में अधिकांश घायलों को नाजुक हालत के चलते स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- मस्जिद के लिए चंदा लेने गए मौलवी से कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.