उन्नाव: बीघापुर थाना क्षेत्र के भैसई गांव स्थित बाग में जुआ की फड़ पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके से पुलिस ने चौदह जुआरी 3.5 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किए. वहीं, मौके से 1 कार और 6 बाइक व 11 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. एडिशनल एसपी ने खुलासा करते हुए बताया की 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 3 लाख 47 हजार कैश बरामद हुआ है.
उन्नाव के बीघापुर क्षेत्र के भैसई गांव स्थित बाग में लंबे समय से जुआ चल रहा था. जिसकी सूचना स्वॉट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार यादव को मिली. स्वाट टीम प्रभारी ने फोर्स के साथ फड़ में छापेमारी कर की. पुलिस की छापेमारी से जुआरियों में हड़कंप मच गया.वहीं, पुलिस ने प्लानिंग कर बाग से निकलने वाले हर रास्ते को घेर लिया. जिससे कोई जुआरी भाग नहीं सका. पुलिस ने मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, जुएं की फड़ से 3.5 लाख रुपये की नगदी, पांच बाइक, एक कार व 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीओ डीपी सिंह को जांच के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-चंदौली में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली
एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जुएं की फड़ से 3 लाख 47 हजार रुपये नकद, 1 कार, 6 बाइक व 11 मोबाइल बरामद किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप