उन्नाव: जिले के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को कोरोना वायरस कोविड 19 का टीका करण किया गया. मियागंज में सबसे ज्यादा 103 लोगों ने वैक्सीन लगावई. इसमें डॉक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू सहायिका आदि लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इस दौरान स्थित का जायजा लेने डिप्टी सीएमओ विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने यहां ऑब्जरवेशन रूम, वैक्सीनेशन रूम और वेटिंग रूम का निरीक्षण भी किया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने दी जानकारी
डॉ. आर पी यादव ने बताया कि प्रथम टीकाकरण आशा बहू अंशु कुमारी पत्नी अखिलेश निवासी दरीहट को लगाया गया. वहीं आखिरी टीकाकरण मीना पत्नी मूलचंद निवासी कोटरहा को लगाया गया. टीकाकरण कर रहे बीएसडब्लू संगीता संजू, बीएमसी निशी पांडेय, डीएम आलोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया. वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी उन लोगों ने कहा उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लगभग चार-पांच घंटे हो गए हैं. वैक्सीन पूरी तरह से कारगर है.
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश वर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में टीकाकरण का प्रथम चरण था. लोगों ने टीकाकरण का आगाज किया है. 100 लाभार्थियों में से बाल विभाग एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों को टीका लगाया जाना था. लेकिन, 103 लोगों को टीका लगाया गया है. इसमें से किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई है.