ETV Bharat / state

बहराइच में दहेज न मिलने पर विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ससुराल के लोगों ने दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता का धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है. सभी ससुराल के लोग फरार हैं.

woman murder in bahraich
बहराइच में महिला की धारदार हथियार से हत्या
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 8:10 PM IST

बहराइच: जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव घर के अंदर कपड़े में बंधा हुआ मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीर गंज निवासी नबी अहमद ने अपनी बेटी नरगिस का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व मोहल्ला नजीर पुरा गुदडी निवासी भोलू के साथ किया था. नरगिस के पिता नबी अहमद का कहना है कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उनकी लड़की को आए दिन ससुराल के लोग परेशान करते थे. आर्थिक तंगी के कारण वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उनकी लड़की की ससुराल के लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को चादर में बांधकर परिवार के लोग फरार हो गए. पिता की तहरीर पर पुलिस नेदहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी एन दुबे ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गुदड़ी में एक विवाहिता की हत्या की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बहराइच: जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव घर के अंदर कपड़े में बंधा हुआ मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीर गंज निवासी नबी अहमद ने अपनी बेटी नरगिस का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व मोहल्ला नजीर पुरा गुदडी निवासी भोलू के साथ किया था. नरगिस के पिता नबी अहमद का कहना है कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उनकी लड़की को आए दिन ससुराल के लोग परेशान करते थे. आर्थिक तंगी के कारण वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उनकी लड़की की ससुराल के लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को चादर में बांधकर परिवार के लोग फरार हो गए. पिता की तहरीर पर पुलिस नेदहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी एन दुबे ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गुदड़ी में एक विवाहिता की हत्या की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.