बदायूं: जिले में कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में भी शहर में नए मामले सामने आए थे. शहर का आधा हिस्सा सील किया जा चुका है. इसी को लेकर सोमवार को लाबेला चौक के व्यापारी डीएम से मिले. व्यापारियों ने मांग की उन्हें दुकान खोलने की इजाजत दी जाए.
आपको बता दें कि लाबेला चौक पर सबसे ज्यादा मेडिकल स्टोर हैं. इसी के चलते वहां के व्यापारियों ने मांग किया है कि मेडिकल स्टोर और दुकान खोलने की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही खंडसारी इलाके के व्यापारियों ने भी अपनी दुकान खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से दुकान बंद है. ऐसे में उनके सामने दुकान का किराया और घर खर्च चलाने जैसी दिक्कते हो गई हैं.
व्यापारी अनूप रस्तोगी का कहना था कि हमारे इलाके में कोरोना का मरीज सामने आया था, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया था. लेकिन कंटेंनमेंट जोन का समय खत्म होने के बाद भी अभी इलाके को नहीं खोला गया है. इसलिए आज डीएम से मुलाकात की है.