ETV Bharat / state

बीएचयू अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए नहीं हैं बेड

author img

By

Published : May 1, 2021, 6:53 PM IST

यूपी के वाराणसी स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय को वैश्विक महामारी कोविड-19 के इलाज के लिए लेवल 3 का अस्पताल घोषित किया गया है. इस समय कोरोना मरीजों के कारण यहां भी बेड कम पड़ गए हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कोविड-19 लेवल-3 अस्पताल में मरीजों के सापेक्ष बेड की भारी किल्लत पैदा हो गई है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना जारी कर यह जानकारी दी है. ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड-19 के सेंटर में भी कोई बेड खाली नहीं है. बीएचयू हॉस्पिटल को पूर्वांचल का एम्स भी कहा जाता है. यही वजह है कि 8 जिलों समेत दो प्रदेशों से मरीज यहां पर आते हैं. ऐसी स्थिति में यहां पूरी तरीह से बेड का भर जाना चिंताजनक है.

बीएचयू ने जारी की प्रेस रिलीज

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय वैश्विक महामारी कोविड-19 के इलाज के लिए लेवल-3 अस्पताल के रूप में घोषित है. इस दिशा में अस्पताल प्रशासन सभी उपलब्ध संसाधनों के साथ यहां लाए जा रहे मरीजों को यथासंभव उपचार और सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य स्टाफ दिन-रात कोरोना महामारी से जंग में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में हर दिन बढ़ रहा डेथ रेट, कोरोना से 14 की मौत

सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक के विभिन्न तलों पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक मई 2021 को दोपहर तक अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार एसएसबी कोविड अस्पताल में उपलब्ध कुल 375 बेड में से 349 बेड पर मरीज हैं जबकि शेष बेडों पर गंभीर मरीज़ों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. यहां शनिवार को कुल 47 नए रोगियों को भर्ती किया गया है जबकि 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कोविड-19 लेवल-3 अस्पताल में मरीजों के सापेक्ष बेड की भारी किल्लत पैदा हो गई है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना जारी कर यह जानकारी दी है. ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड-19 के सेंटर में भी कोई बेड खाली नहीं है. बीएचयू हॉस्पिटल को पूर्वांचल का एम्स भी कहा जाता है. यही वजह है कि 8 जिलों समेत दो प्रदेशों से मरीज यहां पर आते हैं. ऐसी स्थिति में यहां पूरी तरीह से बेड का भर जाना चिंताजनक है.

बीएचयू ने जारी की प्रेस रिलीज

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय वैश्विक महामारी कोविड-19 के इलाज के लिए लेवल-3 अस्पताल के रूप में घोषित है. इस दिशा में अस्पताल प्रशासन सभी उपलब्ध संसाधनों के साथ यहां लाए जा रहे मरीजों को यथासंभव उपचार और सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य स्टाफ दिन-रात कोरोना महामारी से जंग में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में हर दिन बढ़ रहा डेथ रेट, कोरोना से 14 की मौत

सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक के विभिन्न तलों पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक मई 2021 को दोपहर तक अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार एसएसबी कोविड अस्पताल में उपलब्ध कुल 375 बेड में से 349 बेड पर मरीज हैं जबकि शेष बेडों पर गंभीर मरीज़ों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. यहां शनिवार को कुल 47 नए रोगियों को भर्ती किया गया है जबकि 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.