लखनऊः कोरोना महामारी में लोग दूसरों के दुख में भी साथ नहीं खड़े हो रहे हैं. वहीं राजधानी के 5 युवाओं ने लावारिस लाशों की अंत्येष्टि के उद्देश्य से 'मुहिम अंत्येष्टि' की शुरुआत की है. राजाजीपुरम के रहने वाले 5 समाजसेवी युवक अभिषेक गुप्ता, करुनेश पाठक, हिमांशु शुक्ला, अनिल मिश्रा और विनीत दीक्षित इस मुहिम में शामिल हैं.
अंत्येष्टि का खर्चा भी करते हैं वहन
इन युवाओं ने राजाजीपुरम या उसके आस-पास के क्षेत्र में किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु हो जाए जिसे कंधा देने वाला या जिसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई न हो, तो वह ऐसे लोगों को घर से ले जाने से लेकर घाट तक पूरी अंत्येष्टि कराने की व्यवस्था करते हैं. केवल इतना ही नहीं अगले दिन उनकी अस्थि विसर्जन तक का काम इन लोगों की टीम करती है. अगर कोई व्यक्ति गरीब है तो उसकी अंत्येष्टि का पूरा खर्चा इनकी टीम वहन करती है.
इस टीम ने अपना मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किया है. 8887987566, 90448078003, 7905478034 जिससे लोग सम्पर्क कर सकें.
इसे भी पढ़ें- पेड़ से टकराई कार, पांच लोगों की मौत