लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद खालसा इलाके में हनुमान मंदिर के पास स्थित प्लाट पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के वकील ने अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. वकील के अनुसार डॉक्टर मारूफ मिर्जा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर हैं, जिनकी जमीन आशियाना थाना के अंतर्गत औरंगाबाद खालसा इलाके में हनुमान मंदिर के पास है. इस पर कोर्ट से स्टे होने के बावजूद आशियाना पुलिस की मिलीभगत से दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. वीसी के वकील ने बताया 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची और जमीन पर कब्जा करने वाले दबंद अपना काम करते रहे.
वीसी के वकील के अनुसार इस जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, लेकिन बावजूद इसके विपक्षी गुरुवार को जेसीबी लगाकर जमीन पर नीव खुदवा रहे थे, जिसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी. लेकिन पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान विपक्षी विवादित जमीन पर अपना काम करते रहे. शाम 5 बजे थाना अध्यक्ष आशियाना ने मौके पर जाकर काम को रुकवाया.
वहीं इस विषय में थाना प्रभारी आशियाना संजय राय का कहना है कि उनके पास यह प्रकरण शाम को 5 बजे आया है. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया है. दोनों पक्षों को अपने-अपने कागज राजस्व कार्यालय में दिखाने के लिए बुलाया है. वाइस चांसलर के वकील का कहना है कि जमीन पर न्यायालय का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से काम कराया जा रहा है, जिसे रोका जाना अति आवश्यक है.
प्रदेश सरकार जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर अत्यंत गंभीर हैं. इसके लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री शासन-प्रशासन को सख्त चेतावनी देते नजर आते हैं. इसके बावजूद भी अधिकारियों के लचर रवैया के कारण सरकार की किरकिरी होती रहती है.