बुलंदशहर: जिले में प्रशासन के द्वारा बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में एक सांप घुस गया. क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी, लोगों के होश उड़ गए. इसकी सूचना जिले के अफसरों को दी गयी, जिसके बाद बिल्डिंग में क्वारंटाइन किये गए सभी 14 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का शपथपत्र लेकर घर भेज दिया गया.
इस क्वारंटाइन सेंटर में कुल 14 लोग रह रहे थे. ये सभी पिछले दिनों सरकारी दफ्तर में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां शिफ्ट किए गए थे. ये सभी कर्मचारी, अलग अलग पटलों से सम्बंधित थे जो कि शहर के ही एक आवासीय विद्यालय में बनाये गए आश्रय स्थल पर क्वारंटाइन किये गए थे.
एसडीएम सदर डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने बताया कि सांप मिला था और वहां से सभी 14 क्वारंटाइन किये गए लोगों से शपथ पत्र लेकर होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति प्रदान की गई है. आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव कराकर बिल्डिंग को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
क्वारंटाइन सेंटर में सांप मिलने का ये कोई देश में पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.