गाजीपुर: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों से धनराशी रिकवरी करने की तैयारी में जुट गया है. लेखाधिकारी ने सभी बर्खास्त अध्यापकों को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया है. बता दें कि इन फर्जी शिक्षकों से 1,27,92,796 रूपये की वसूली की जाएगी.
दरअसल, इन सभी अध्यापकों ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर नौकरी हासिल की थी. इन अध्यापकों को जनवरी में ही विभाग से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद में प्राप्त हुए वेतन की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है. सूचना मिलते ही प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष 2019 में गाजीपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के अभिलेखों की जांच की गई थी, जिसमें नौ शिक्षकों के अभिलेख फर्जी निकले थे. इन शिक्षकों के खिलाफ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुकदमा भी दर्ज कराया था. अब विभाग द्वारा रिकवरी की जा रही है. वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा शिक्षकों को नोटिस जारी कर विभाग द्वारा पैसा जमा करने का निर्देश दिया गया है.
निर्देश के मुताबिक किरन यादव प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद जखनियां से 9,43,644 रुपये, जनार्दन सिंह यादव प्राथमिक विद्यालय देवरीबारी जखनियां 19,71,961 रुपये, अनीता यादव प्राथमिक विद्यालय ओडराई जखनियां 9,05,357 रुपये, रजंना यादव उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खानपुर सैदपुर 27,31,610 रुपये, रीना प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर डाडी मरदह 11,33,521 रुपये, राजेश कुमार उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर जमानियां 27,25,098 रुपये, सुषमा देवी प्राथमिक विद्यालय भवरूपुर सादात 7,03,256 रुपये, पुष्पेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय जगवल भदौरा 16,78,349 रुपये विभाग में जमा करने के निर्देश दिया गया है. वहीं रिंकू सिंह प्राथमिक विद्यालय मनिहारी पर तैनात थे, इनके वेतन का विभाग से भुगतान नहीं हुआ था. इसलिए इनसे पैसे की रिकवरी नहीं की जाएगी, लेकिन वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में बीएसए श्रवण कुमार ने बताया नौ बर्खास्त अध्यापकों से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन अध्यापकों को नोटिस भेज दिया गया है. वहीं क्षेत्र के बीईओ से बर्खास्त अध्यापकों से पैसा रिकवरी कराने के लिए निर्देश दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर पैसा विभाग में जमा नहीं किया गया तो अग्रीम कार्रवाई की जाएगी.