ETV Bharat / state

आगरा: टेंपो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, 4 घायल - up latest news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में टेंपो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:56 PM IST

आगरा: जिले के विधान सभा फतेहाबाद क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग पर टेंपो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं काफी देर तक जब कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस ने घायलों को एक प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया.

दरअसल, धर्म वीर पुत्र अतर सिंह निवासी नगला बड़ा बाइक से अपने गांव के मनोहर पुत्र रुस्तम सिंह के साथ फतेहाबाद की तरफ आ रहा था. तभी फतेहाबाद की तरफ से एक टेंपो सवारी भरकर आगरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर सिकरारा मोड के आगे भट्टे के पास टेंपो ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान टेंपो और बाइक सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए.

सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. समय से एंबुलेंस न आने के कारण काफी देर तक घायल सड़क पर ही तड़पते रहे, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल धर्मवीर की मौके पर मौत हो गई. काफी देर तक जब कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस ने घायलों को एक प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया. घायल मनोहर, भगवान दास निवासी अण्डउआपुरा फतेहाबाद ,रूप सिंह निवासी फतेहाबाद की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं गुस्साए लोगों के द्वारा जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन फतेहाबाद व डौकी पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया.

आगरा: जिले के विधान सभा फतेहाबाद क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग पर टेंपो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं काफी देर तक जब कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस ने घायलों को एक प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया.

दरअसल, धर्म वीर पुत्र अतर सिंह निवासी नगला बड़ा बाइक से अपने गांव के मनोहर पुत्र रुस्तम सिंह के साथ फतेहाबाद की तरफ आ रहा था. तभी फतेहाबाद की तरफ से एक टेंपो सवारी भरकर आगरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर सिकरारा मोड के आगे भट्टे के पास टेंपो ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान टेंपो और बाइक सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए.

सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. समय से एंबुलेंस न आने के कारण काफी देर तक घायल सड़क पर ही तड़पते रहे, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल धर्मवीर की मौके पर मौत हो गई. काफी देर तक जब कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस ने घायलों को एक प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया. घायल मनोहर, भगवान दास निवासी अण्डउआपुरा फतेहाबाद ,रूप सिंह निवासी फतेहाबाद की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं गुस्साए लोगों के द्वारा जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन फतेहाबाद व डौकी पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.