मेरठ: जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मेन गेट पर अनोखे अंदाज में धरना प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे और वहां लेट गए. इस दौरान उन्होंने थाली और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
छात्र-छात्राओं के जनरल प्रमोशन की मांग
एनएसयूआई के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के चलते जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं. शनिवार को कार्यकर्ता एकत्र होकर विश्वविद्यायल के मेन गेट पर पहुंचे, यहां कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लेटकर हाथ से ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसआई कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मांग की कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय जल्द से जल्द छात्रों के भविष्य को देखते हुए जनरल प्रमोशन की प्रक्रिया लागू करें, अगर प्रदेश की सरकार और प्रदेश के विश्वविद्यालय जल्द से जल्द छात्र हित में जनरल प्रमोशन करने का कार्य नहीं करते तो एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार और विश्वविद्यालय को घेरने का काम करेंगे.
कॉलेज बंद होने से असमंजस में हैं स्टूडेंटस
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा का कहना है कि इस बार कोरोना महामारी में छात्र-छात्रा अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. परीक्षा कराने का सरकार का कोई भी कदम छात्र-छात्राओं को राहत नहीं दे रहा. छात्र-छात्रा असमंजस में हैं कि भविष्य में क्या होगा. इसलिए एनएसयूआई छात्र हितों को देखते हुए छात्रों की आवाज को उठाने का काम कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान सूर्यांश तोमर, करार हुसैन, सलीम, नितीश, कपिल, अमन, रविंद्र, असमल आदि मौजूद रहे.