फर्रुखाबादः फतेहगढ़ कोतवाली में करीब 15 माह से पुलिसकर्मियों के लिए फालोवर की जगह उसके भतीजे के द्वारा भोजन बनाने का मामला सामने आया है. इसके लिए बाकायदा पुलिसकर्मी 4500 रुपये प्रतिमाह वेतन उसे दे रहे थे. मामला एसपी के पास पहुंचते ही कोतवाली में दूसरे फालोवर की तैनाती कर दी गई है. वहीं आरआई ने दो अन्य स्थानों पर भी फालोवर के स्थान पर प्राइवेट लोगों द्वारा खाना बनाने की बात कही है. इसके बाद एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
कोतवाली फतेहगढ़ में आरआई किश्वर अली ने मेस में खाना बनाने के लिए गंगाचरण फालोवर को तैनात किया था, लेकिन बीते 15 माह से गंगाचरण ड्यूटी पर नहीं जा रहा था, बल्कि उसके स्थान पर भतीजा चंदन मेस में खाना बना रहा था. जब अगस्त में चंदन कई दिन खाना बनाने नहीं पहुंचा तो पुलिसकर्मियों को होटल और ढाबों पर खाने के लिए जाना पड़ता था.
इसकी रिपोर्ट थाने के दारोगा दिनेश ने कोतवाल जयप्रकाश पाल को दी. जब एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र को फालोवर के अनुपस्थिति की जानकारी हुई तो उन्होंने आरआई किश्वर अली को तलब कर पूछताछ की. आरआई ने बताया कि गंगाचरण के हाथ में चोट लग गई थी. इस कारण उसका भतीजा चंदन खाना बना रहा था.
15 मई तक चोट ठीक न होने की बात कहकर एसपी ने आरआई को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद पूछताछ में आरआई ने एसपी को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली समेत तीन थानों में फालोवर की जगह दूसरे लोग खाना बना रहे हैं. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में सभी थानों से रिपोर्ट लेकर जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.