वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया . इससे पहले उन्होंने गुरुवार को मेगा रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्चा दाखिले के लिए दिन-तारीख और योग तय करने के बाद अब वाराणसी के पंडितों ने शुभ मुहूर्त भी निकाला था, उसी मुहूर्त में पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल किया.
प्रधानमंत्री आज सबसे प्रभावी शुभ अभिजीत मुहूर्त में नामांकन पत्र जमा करेंगे.
प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे तक नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. वाराणसी के पंडितों का कहना है अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.36 से दोपहर 12.24 के बीच है. इसकी विशिष्टता यह भी है कि बिना विशेष योग के भी इस मुहूर्त में किया गया फलदायी होता है. साध्य योग ने नामांकन के दिन को और शुभकारी बनाया है.
पीएम मोदी के प्रस्तावकों में एक चौकीदार को भी शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन कर उनके वाराणसी सीट से नामांकन करने की अनुमति मांगेगे.