ETV Bharat / state

पेयजल की क्वालिटी टेस्टिंग और क्लोरिनेशन कर होगी प्रदेश में शुद्ध जलापूर्ति: आशुतोष टंडन - नगर पंचायत

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश के 9 जिलों के 58 नगर पंचायतों के अध्यक्षों और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. मंत्री ने समस्त निकायों को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के निर्देश दिए.

मीटिंग करते मंत्री आशुतोष टंडन
मीटिंग करते मंत्री आशुतोष टंडन
author img

By

Published : May 5, 2021, 4:23 AM IST

लखनऊ: कोविड-19 के संकट काल में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश के सहारनपुर और मेरठ मण्डलों के 9 जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर के 58 नगर पंचायतों के अध्यक्षों और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. मंत्री ने समस्त निकायों को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के निर्देश दिए.

नलकूप ठीक कराने के दावे
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश भर में समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कुल 10071 नलकूप स्थापित हैं. जिनमें अक्रियाशील कुल 904 नलकूपों में से अब तक कुल 342 को मरम्मत कर के ठीक करा लिया गया है. साथ ही उन्होंने बाकी बचे अन्य नलकूपों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से होगा खर्च
इसके अलावा नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में 2,50,386 इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प स्थापित हैं, जिनमें से मरम्मत योग्य कुल 8227 हैण्ड पम्पों के सापेक्ष 4499 हैण्ड पंपों की मरम्मत की जा चुकी है. शेष बचे हुए की एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराकर उन्हें चालू किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है. मंत्री ने बताया कि ये सभी कार्य केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि और राज्य वित्त आयोग की धनराशि से होंगे. वहीं प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों द्वारा क्वालिटी टेस्टिंग और क्लोरिनेशन करते हुए शुद्ध पेयजल की समुचित आपूर्ति किए जाने के भी निर्देश मंत्री ने दिए हैं.

प्रदेश भर के 562 नलकूप की शीघ्र हो रिबोरिंग
उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त नगर निकायों में प्रतिदिन आवश्यक पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कुल 10,071 नलकूप स्थापित है, जिनमें से अक्रियाशील कुल 904 नलकूपों में से अब तक कुल 342 को मरम्मत कर ठीक करा लिया गया है. बाकी बचे अन्य नलकूपों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, रिबोर योग्य कुल 694 नलकूपों के सापेक्ष अब तक 161 को रिबोर करते हुए चालू कर लिया गया है, बाकी बचे 562 नलकूपों को शीघ्र ही रिबोर कराने के निर्देश दिए गए हैं.

युद्ध स्तर पर चल रहा सैनिटाइजेशन और सफाई-अभियान
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान चलाया गया है. समस्त नगर निकायों में अब तक 5375 टीमों के माध्यम से 1,99,150 स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है. इसके अलावा समस्त निकायों में 81,087 श्रमिकों को लगाकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. अभियान के अंतर्गत 9149 स्थलों को गार्बेज मुक्त करते हुए 11,489 मीट्रिक टन अपशिष्ट को लैण्डफिल साइट और प्रोसेसिंग साइट तक पहुंचाया गया है. इस अभियान के दौरान 5555 वार्डों में फॉगिंग व 6566 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- सभी जिलों को भेजा जाए ऑक्सीजन रीफिलर, सीएम योगी का निर्देश

लखनऊ: कोविड-19 के संकट काल में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश के सहारनपुर और मेरठ मण्डलों के 9 जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर के 58 नगर पंचायतों के अध्यक्षों और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. मंत्री ने समस्त निकायों को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के निर्देश दिए.

नलकूप ठीक कराने के दावे
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश भर में समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कुल 10071 नलकूप स्थापित हैं. जिनमें अक्रियाशील कुल 904 नलकूपों में से अब तक कुल 342 को मरम्मत कर के ठीक करा लिया गया है. साथ ही उन्होंने बाकी बचे अन्य नलकूपों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से होगा खर्च
इसके अलावा नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में 2,50,386 इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प स्थापित हैं, जिनमें से मरम्मत योग्य कुल 8227 हैण्ड पम्पों के सापेक्ष 4499 हैण्ड पंपों की मरम्मत की जा चुकी है. शेष बचे हुए की एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराकर उन्हें चालू किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है. मंत्री ने बताया कि ये सभी कार्य केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि और राज्य वित्त आयोग की धनराशि से होंगे. वहीं प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों द्वारा क्वालिटी टेस्टिंग और क्लोरिनेशन करते हुए शुद्ध पेयजल की समुचित आपूर्ति किए जाने के भी निर्देश मंत्री ने दिए हैं.

प्रदेश भर के 562 नलकूप की शीघ्र हो रिबोरिंग
उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त नगर निकायों में प्रतिदिन आवश्यक पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कुल 10,071 नलकूप स्थापित है, जिनमें से अक्रियाशील कुल 904 नलकूपों में से अब तक कुल 342 को मरम्मत कर ठीक करा लिया गया है. बाकी बचे अन्य नलकूपों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, रिबोर योग्य कुल 694 नलकूपों के सापेक्ष अब तक 161 को रिबोर करते हुए चालू कर लिया गया है, बाकी बचे 562 नलकूपों को शीघ्र ही रिबोर कराने के निर्देश दिए गए हैं.

युद्ध स्तर पर चल रहा सैनिटाइजेशन और सफाई-अभियान
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान चलाया गया है. समस्त नगर निकायों में अब तक 5375 टीमों के माध्यम से 1,99,150 स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है. इसके अलावा समस्त निकायों में 81,087 श्रमिकों को लगाकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. अभियान के अंतर्गत 9149 स्थलों को गार्बेज मुक्त करते हुए 11,489 मीट्रिक टन अपशिष्ट को लैण्डफिल साइट और प्रोसेसिंग साइट तक पहुंचाया गया है. इस अभियान के दौरान 5555 वार्डों में फॉगिंग व 6566 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- सभी जिलों को भेजा जाए ऑक्सीजन रीफिलर, सीएम योगी का निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.