लखनऊ: देश भर के विभिन्न स्थानों के लिए व्यवसायिक वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को चलाते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना भी निजी वाहन चालकों की तुलना में ज्यादा होती है. दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया.
इस दौरान व्यावसायिक वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में तमाम व्यावसायिक वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और इनका पालन करने की अपील भी की गई. संभागीय परिवहन कार्यालय लखनऊ में व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन ने शनिवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया.
लखनऊ आरटीओ में हुए इस कार्यक्रम में 25 वाहन चालकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, गलत पार्किंग करने, गलत साइड से ओवरटेक करने, नशे में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय थकान के कारण नींद आ जाने आदि कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इससे बचाव के उपायों पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग, वाहन की फिटनेस की नियमित जांच, मौसम का ध्यान रखते हुए वाहन चलाने में सावधानी के महत्व के प्रति भी जागरूक किया गया.
इस मौके पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) अनिल कुमार मिश्रा ने सभी व्यावसायिक वाहन चालकों को हर हाल में यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से आप स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके साथ ही दूसरों को भी ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक भी कर सकते हैं. जागरूकता ही दुर्घटना से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है. यातायात नियमों का पालन करने से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं.
आरटीओ आरपी द्विवेदी और आरटीओ (प्रवर्तन) विदिशा सिंह ने भी सभी वाहन चालकों से जितने भी यातायात नियम हैं उन सभी का पालन करने की अपील की. संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता ने बताया कि 28 जून को आरटीओ के प्रवर्तन अधिकारी गलत पार्किंग, वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने और माल वाहनों की ओवरलोडिंग की चेकिंग करेंगे.
इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र अनिल कुमार मिश्रा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विदिशा सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजय तिवारी, सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव उपस्थित रहे.