ETV Bharat / state

लखनऊ: दबंगों ने बिजली उपकेंद्र पर की जमकर तोड़फोड़ - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ में तीन उपभोक्ताओं के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई. दबंग उपभोक्ता इस कार्रवाई से इतने खफा हुए कि कुछ ही देर में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की और पत्थराव भी किया.

उपकेंद्र पर की जमकर तोड़फोड़
उपकेंद्र पर की जमकर तोड़फोड़
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी में तीन उपभोक्ताओं के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद दबंग उपभोक्ता इस कार्रवाई से इतने खफा हुए कि कुछ ही देर में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर डाली. इन दबंग उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों के साथ जमकर गाली-गलौच भी की. इतना ही नहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर उन्हें पीटा. इसके बाद उपकेंद्र के अधिकारियों की तरफ से चिनहट कोतवाली में इन उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी गई है.

विभाग के अधिकारियों पर बिजली चोरी रोकने का अभियान भारी पड़ रहा है. अभियान के दौरान जब अधिकारी उपभोक्ताओं के घर पर बिजली चोरी पकड़ते हैं तो यह उन्हीं पर भारी पड़ जाता है. कई इलाकों में दबंग उपभोक्ता डंके की चोट पर बिजली चोरी करते हैं. ऐसे ही 3 दबंग उपभोक्ताओं के घर पर मंगलवार को अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़ी गई. चिनहट विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा बताते हैं कि मंगलवार को चिनहट के घुरु का पुरवा मजरा जुग्गौर में कनेक्शनों की रिचेकिंग की जा रही थी, जिसमें कुल 3 उपभोक्ता मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे.

इसके बाद शाम को विद्युत उपकेंद्र चिनहट पर शिवम मिश्रा, संजय यादव, अंकित वर्मा और मोनू सिंह पहुंचे. वे सभी बिजलीघर पर पहुंचकर उपद्रव करने लगे. उपखंड अधिकारी के दरवाजे, कंट्रोल रूम, जन सेवा केंद्र और यूपीएसआईडीसी के जेई के कमरे में स्थित कुर्सी भी उठा कर फेंक दी. पत्थरबाजी शुरू कर दी. कर्मचारियों को पीटा. इतना ही नहीं सरकारी कार्य बाधित करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकले. उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा और अवर अभियंता सुबोध यादव ने चिनहट कोतवाली में इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

यही वजह है कि बिजली विभाग के अधिकारी सरकार से लगातार चेकिंग के दौरान सुरक्षा की मांग करते रहते हैं. वहीं उपकेंद्र पर भी सुरक्षा के इंतजाम की आवाज उठती रही है, लेकिन इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

लखनऊ: राजधानी में तीन उपभोक्ताओं के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद दबंग उपभोक्ता इस कार्रवाई से इतने खफा हुए कि कुछ ही देर में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर डाली. इन दबंग उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों के साथ जमकर गाली-गलौच भी की. इतना ही नहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर उन्हें पीटा. इसके बाद उपकेंद्र के अधिकारियों की तरफ से चिनहट कोतवाली में इन उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी गई है.

विभाग के अधिकारियों पर बिजली चोरी रोकने का अभियान भारी पड़ रहा है. अभियान के दौरान जब अधिकारी उपभोक्ताओं के घर पर बिजली चोरी पकड़ते हैं तो यह उन्हीं पर भारी पड़ जाता है. कई इलाकों में दबंग उपभोक्ता डंके की चोट पर बिजली चोरी करते हैं. ऐसे ही 3 दबंग उपभोक्ताओं के घर पर मंगलवार को अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़ी गई. चिनहट विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा बताते हैं कि मंगलवार को चिनहट के घुरु का पुरवा मजरा जुग्गौर में कनेक्शनों की रिचेकिंग की जा रही थी, जिसमें कुल 3 उपभोक्ता मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे.

इसके बाद शाम को विद्युत उपकेंद्र चिनहट पर शिवम मिश्रा, संजय यादव, अंकित वर्मा और मोनू सिंह पहुंचे. वे सभी बिजलीघर पर पहुंचकर उपद्रव करने लगे. उपखंड अधिकारी के दरवाजे, कंट्रोल रूम, जन सेवा केंद्र और यूपीएसआईडीसी के जेई के कमरे में स्थित कुर्सी भी उठा कर फेंक दी. पत्थरबाजी शुरू कर दी. कर्मचारियों को पीटा. इतना ही नहीं सरकारी कार्य बाधित करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकले. उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा और अवर अभियंता सुबोध यादव ने चिनहट कोतवाली में इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

यही वजह है कि बिजली विभाग के अधिकारी सरकार से लगातार चेकिंग के दौरान सुरक्षा की मांग करते रहते हैं. वहीं उपकेंद्र पर भी सुरक्षा के इंतजाम की आवाज उठती रही है, लेकिन इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.