मऊः जिले में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण सेवा समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों को अगर नहीं पूरा किया जाता है तो वह आगामी 21 सितंबर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगी.
आशा बहुओं ने कहा कि कोरोना वायरस के समय उन लोगों ने बेहतर तरीके से कार्य किया है. इसके बाद भी समय से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. हर कार्य का वाट्सएप द्वारा फोटो मांगी जा रही है. इसके लिए उनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. वह किसी तरह परिजनों के मोबाइल लेकर काम कर रही हैं.
आशा बहुओं की मांग है कि इनका समय से वेतन भुगतान किया जाए. इसके साथ ही स्मार्टफोन सभी कार्यकर्ता को दिया जाए. वहीं इन्होंने कोरोना काल में ड्यूटी के एवज में 750 रुपये प्रोत्साहन धन राशि की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग को बनवाने के लिए दिया जाए. ग्राम सचिव समय से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि सरकार अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो हम 21 सितंबर से बड़े पैमाने पर आंदोलन को मजबूर होंगे और मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.