अलीगढ़: कानपुर मुठभेड़ में पुलिस की शहादत पर अलीगढ़ पुलिस ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस लाइन के सभी कर्मचारी एसएसपी ऑफिस पर एकत्र हुए और दो मिनट मौन रखकर कानपुर के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को विभाग के पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ते वक्त हमारे पुलिस परिवार के लोग शहीद हुए हैं.
एक दिन का वेतन देने का निर्णय
अलीगढ़ पुलिस ने एक दिन का वेतन कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को देने का निर्णय लिया है. एसएसपी ऑफिस में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारी तादात में पुलिसकर्मी, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें. बता दें कि कानपुर में दबिश देने गई पुलिस पर बदमाश विकास दुबे ने साथियों के मिलकर फायरिंग कर दी. घटना में क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित 8 लोग शहीद हो गए.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी मुनिराज जी ने अधिकारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दिया. साथ ही एसएसपी मुनिराज जी ने बताया है कि अलीगढ़ पुलिस एक दिन की सैलरी शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को देगी.
क्या था मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों की ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. इस हमले में 7 और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायल पुलिसकर्मियों को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.