ETV Bharat / state

जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग न करें गलत बयानबाजी- अखिलेश यादव - पूर्व सीएम अखिलेश यादव

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. वह कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी कोरोना को लेकर सरकार पर तंज कसते रहते हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश ने लिखा उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग गैर जिम्मेदार बयान बाजी न करें और लोगों की संपत्ति अर्जित करने की धमकी से जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें. दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रदेश में बेड की कमी, वेंटिलेटर की कमी, ऑक्सीजन की कमी की बातें लगातार चल रही हैं. ऐसे में सरकार ने निर्देश दिया है कि जो भी इस तरह की अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ गैंगेस्टर रासुका के साथ-साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस निर्देश को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

तस्वीरें झूठ नहीं बोलती
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार यह फैला रही है कि ऑक्सीजन की प्रदेश में कहीं कमी नहीं है. सड़कों की तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा को नसीहत देते हुए लिखा कि अपनी बंद आंख को खोल कर सच्चाई को देखे भाजपा सरकार. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा कि 1 साल में प्रदेश की योगी सरकार ने न तो अस्पतालों में बेड बढ़ाए, न ही वेंटिलेटर बढ़ाए, एंबुलेंस और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था नहीं की. यही कारण है कि आज लगातार अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार ऑक्सीजन की कमी नहीं है की झूठी अफवाह फैला रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी में नहीं काम कर रहा है भाजपा का कोई मंत्रः अखिलेश

शिवपाल यादव ने दोबारा सीएम योगी को लिखा पत्र
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इटावा के सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाने की मांग की है, जिससे कि मरीजों की जान बचाई जा सके. इससे पूर्व भी 1 सप्ताह पहले शिवपाल यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप को पत्र लिखकर सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग की थी.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश ने लिखा उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग गैर जिम्मेदार बयान बाजी न करें और लोगों की संपत्ति अर्जित करने की धमकी से जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें. दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रदेश में बेड की कमी, वेंटिलेटर की कमी, ऑक्सीजन की कमी की बातें लगातार चल रही हैं. ऐसे में सरकार ने निर्देश दिया है कि जो भी इस तरह की अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ गैंगेस्टर रासुका के साथ-साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस निर्देश को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

तस्वीरें झूठ नहीं बोलती
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार यह फैला रही है कि ऑक्सीजन की प्रदेश में कहीं कमी नहीं है. सड़कों की तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा को नसीहत देते हुए लिखा कि अपनी बंद आंख को खोल कर सच्चाई को देखे भाजपा सरकार. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा कि 1 साल में प्रदेश की योगी सरकार ने न तो अस्पतालों में बेड बढ़ाए, न ही वेंटिलेटर बढ़ाए, एंबुलेंस और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था नहीं की. यही कारण है कि आज लगातार अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार ऑक्सीजन की कमी नहीं है की झूठी अफवाह फैला रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी में नहीं काम कर रहा है भाजपा का कोई मंत्रः अखिलेश

शिवपाल यादव ने दोबारा सीएम योगी को लिखा पत्र
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इटावा के सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाने की मांग की है, जिससे कि मरीजों की जान बचाई जा सके. इससे पूर्व भी 1 सप्ताह पहले शिवपाल यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप को पत्र लिखकर सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.