मुजफ्फरनगरः जिले में आज अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक शामिल हुए. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की सिफारिश की है. वहीं शिवसेना पर तंज कसते हुए चंद्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि कोरोना काल में हमारे कार्यकर्ता ठंडे हो गए थे. थोड़े सुस्त हो गए थे. उनमें जोश और उमंग भरने के लिए इस प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है.
चंद्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है, अगर ये जनसंख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो सन 1947 में जब बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान के अंदर 23.5% प्रतिशत हिन्दू थे. वह घटकर अब एक प्रतिशत हो गए हैं. वही स्थिति कहीं भारत में न पैदा हो जाए. हम चाहेंगे इसी सत्र के अंदर जनसंख्या नियंत्रण बिल पारित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना का विरोध नहीं शिवसेना की नीतियों का विरोध है. महाराष्ट्र के अंदर कोरोना के चलते हाईकोर्ट ने एक आदेश पारित कर रखा है कि 30 दिसंबर तक कोई भी अवैध संपत्ति हो या कोई भी अवैध निर्माण हो कुछ भी नहीं तोड़ा जायेगा.
आप किसी को नोटिस देते हो एक साल का, किसी को दो साल या किसी को डेढ़ साल का, ऐसी क्या नौबत आ गई ही कि कंगना को 24 घंटे का नोटिस दिया गया, जबकि वो अपने घर पर भी नहीं थी. उनको पता था कोर्ट से नोटिस मिल जायेगा. दो तीन घंटे का समय उनके पास था. उसमें हम अपनी दुश्मनी निभा सकते हैं. सरकार बनाई जाती है जनता की सुरक्षा के लिए. शिवसेना की सरकार गुंडागर्दी कर रही है. उसका परिणाम है कंगना का घर टूटना.