ETV Bharat / state

सुलतानपुर में युवक की नदी में डूबकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यूपी के सुलतानपुर जिले में एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है.

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:38 PM IST

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सुलतानपुर: जिले में एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई. युवक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. वहीं पुलिस इस मामले को हादसा बता रही है, जिसके बाद युवक के परिजन सड़क पर उतर आए. सोमवार को मृतक के परिजनों संग कई ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया.

सुलतानपुर में युवक की नदी में डूबकर मौत
  • युवक की नदी में डूबकर मौत
  • परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया
  • पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है

पूरा मामला जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत धारा बारासिन गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पर सनी निषाद की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस इसे हादसे का स्वरूप दे रही है, जबकि ग्रामीण हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. बारासिन गांव के लोग बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इन लोगों ने पुलिस के खिलाफ गुस्से का इजहार किया और तात्कालिक निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई. पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है.

सत्रह साल के युवक का नदी में पैर फिसल गया था, जिसमें उसकी डूबकर मौत हो गई थी. ग्रामीण आए हैं. हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए सीओ बल्दीराय को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.
-शिवहरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: जिले में एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई. युवक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. वहीं पुलिस इस मामले को हादसा बता रही है, जिसके बाद युवक के परिजन सड़क पर उतर आए. सोमवार को मृतक के परिजनों संग कई ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया.

सुलतानपुर में युवक की नदी में डूबकर मौत
  • युवक की नदी में डूबकर मौत
  • परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया
  • पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है

पूरा मामला जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत धारा बारासिन गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पर सनी निषाद की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस इसे हादसे का स्वरूप दे रही है, जबकि ग्रामीण हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. बारासिन गांव के लोग बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इन लोगों ने पुलिस के खिलाफ गुस्से का इजहार किया और तात्कालिक निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई. पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है.

सत्रह साल के युवक का नदी में पैर फिसल गया था, जिसमें उसकी डूबकर मौत हो गई थी. ग्रामीण आए हैं. हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए सीओ बल्दीराय को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.
-शिवहरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.