सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत पटेल चौराहा मंगलवार की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. रात में पटेल चौराहे पर खड़े युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. घटना की वजह अभी साफ नहीं है.
अज्ञात बदमाशों ने मारी युवक को गोली
- मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौराहे का है.
- कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रानी गांव निवासी अखिलेश तिवारी मंगलवार की देर रात पटेल चौराहे पर खड़े थे.
- चौराहे पर बीयर की दुकान के पास अचानक बाइक सवार बदमाश आए और युवक पर फायरिंग शुरू कर दी.
- गोली लगने से युवक अचेत होकर गिर पड़ा, आनन-फानन में कुछ स्थानीय लोग और रिश्तेदार उसे लेकर दौड़े.
- गंभीर स्थिति में युवक को जिला अस्पताल सुलतानपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- घटना से आस-पड़ोस में दहशत फैल गई है.
कादीपुर कोतवाली के चांदा रोड पर बीयर की दुकान के पास खड़े युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. पुलिस की तरफ से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. घटना में परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है. पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण