सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पार करने के दौरान एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में राजकीय रेल पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
दरअसल, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के नमौली गांव निवासी 30 वर्षीय उमाशंकर नाम का युवक शनिवार को सुलतानपुर जंक्शन के उत्तरी केबिन से रेलवे ट्रैक पैदल पार कर रहा था. इसी बीच लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही डाउन मालगाड़ी अचानक ट्रैक पर आ गई. इसी दौरान उमाशंकर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी कमर पर गंभीर चोटें आई हैं.
सूचना मिलने पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी के चिकित्सक डॉ. केएन गुप्ता ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि हादसा बेहद गंभीर था. घायल उमाशंकर की हालत काफी नाजुक है. घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: सरकारी आदेश का स्कूल नहीं कर रहे पालन, चल रही हैं क्लास