ETV Bharat / state

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल - सुलतानपुर सड़क हादसा

सुलतानपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं हादसे में एक दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़.
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:03 PM IST

सुलतानपुर: जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र में शनिवार (26 दिसंबर) को घर से बाजार की तरफ जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने रौंद दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक.
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव निवासी मुरली का बेटा अमर बहादुर (24 वर्ष) बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था. बेलवाई मार्ग के पास पहुंचते ही वह अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं ट्रेलर की टक्कर से एक और युवक सुनील कुमार पुत्र राम लाल निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अखंड नगर घायल हो गया. घायल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

मृतक व घायल युवक के रिश्तेदारों और पड़ोसियों को सूचना दी गई है. पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

संजय सिंह, थानाध्यक्ष

सुलतानपुर: जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र में शनिवार (26 दिसंबर) को घर से बाजार की तरफ जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने रौंद दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक.
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव निवासी मुरली का बेटा अमर बहादुर (24 वर्ष) बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था. बेलवाई मार्ग के पास पहुंचते ही वह अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं ट्रेलर की टक्कर से एक और युवक सुनील कुमार पुत्र राम लाल निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अखंड नगर घायल हो गया. घायल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

मृतक व घायल युवक के रिश्तेदारों और पड़ोसियों को सूचना दी गई है. पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

संजय सिंह, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.