सुलतानपुर: अयोध्या के युवक का सुलतानपुर में वाराणसी-लखनऊ ट्रैक पर सोमवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का सिर धड़ से अलग पाया गया. सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश की.
घटना कोतवाली नगर के दरियापुर लोको कॉलोनी के निकट रेलवे ट्रैक की है. सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटे लोगों की निगाह ट्रैक के पास युवक की सिर कटी लाश पर पड़ी तो सभी चौंक गए. तत्काल लोगों ने जीआरपी को सूचना दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने घटनास्थल अधिकार क्षेत्र से बाहर देखकर मामले को कोतवाली पुलिस के हैंडओवर कर दिया.
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घंटे भर की जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान अयोध्या जिले के रुदौली कस्बा निवासी सिद्दीक गुड्डू (28) पुत्र स्व. अता मोहम्मद के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार मृतक के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. गुड्डू दरियापुर में आमिर नाम के एक शख्स के परिवार के साथ रह रहा था. घटना के बाद से फिलहाल, आमिर लापता है. ऐसे में घटना संदिग्ध होने के कारण पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि युवक की पहचान करके शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. जिस दोस्त के साथ वह रह रहा था, उससे भी पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: संभल में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, बुजुर्ग महिला सहित दो की मौत, एक घायल