ETV Bharat / state

जमीन विवाद में भाई को किया लहूलुहान - baldirai latest news

यूपी के सुलतानपुर में जमीन विवाद मामले में एक युवक ने चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक ने चचेरे भाई को किया मरणासन्न.
युवक ने चचेरे भाई को किया मरणासन्न.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 1:50 AM IST

सुलतानपुर: संपत्ति विवाद में रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां चचेरे भाई ने बाग की जमीन को हड़पने के लिए भाई को कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय से गंभीर स्थिति में घायल भाइयों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे नेपाल चौबे का पुरवा निकट देहली बाजार से जुड़ा हुआ है. बाग की जमीन को लेकर राम शब्द और हनुमान प्रसाद के बच्चों में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. छप्पर रखने के विवाद में खून खराबा शुरू हो गया. विरोध करने पर अमरनाथ और उदय राज को कुल्हाड़ी से लहूलुहान कर दिया गया. आस-पड़ोस के लोग चीख-पुकारकर दौड़े. गंभीर स्थिति में दोनों को बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
जिला अस्पताल में इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट करते हुए दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस की तरफ से हमला करने वाले पक्ष राम शब्द, सुरेश और दिनेश के साथ विनय मिश्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल भी है. दारोगा पुलिस बल के साथ गांव में गश्त कर रहे हैं.

मामले में होगी सख्त कार्रवाई
थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि विवेचना में मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सुलतानपुर: संपत्ति विवाद में रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां चचेरे भाई ने बाग की जमीन को हड़पने के लिए भाई को कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय से गंभीर स्थिति में घायल भाइयों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे नेपाल चौबे का पुरवा निकट देहली बाजार से जुड़ा हुआ है. बाग की जमीन को लेकर राम शब्द और हनुमान प्रसाद के बच्चों में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. छप्पर रखने के विवाद में खून खराबा शुरू हो गया. विरोध करने पर अमरनाथ और उदय राज को कुल्हाड़ी से लहूलुहान कर दिया गया. आस-पड़ोस के लोग चीख-पुकारकर दौड़े. गंभीर स्थिति में दोनों को बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
जिला अस्पताल में इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट करते हुए दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस की तरफ से हमला करने वाले पक्ष राम शब्द, सुरेश और दिनेश के साथ विनय मिश्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल भी है. दारोगा पुलिस बल के साथ गांव में गश्त कर रहे हैं.

मामले में होगी सख्त कार्रवाई
थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि विवेचना में मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- अब्दुल हक ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाजों से किया वृद्ध का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.