सुलतानपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी स्वच्छता व सतर्कता को प्राथमिकता से पालन करने का निर्देश दे चुकी है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी यूपी सरकार की मंशा पर बट्टा लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सुलतानपुर जिले में इसका बखूबी मखौल उड़ाया जा रहा है.
दरअसल, सुलतानपुर में सोमवार को हरियाणा से सुल्तानपुर आए श्रमिकों को फर्श पर बैठाकर लंच पैकेट वितरित कर दिए गए. अफसरों की मौजूदगी में बिना साफ सफाई वाले गंदे स्थान पर श्रमिकों ने बैठकर दोपहर का भोजन लिया.
सफाई का नहीं किया गया कोई इंतजाम, फर्श पर बैठकर मजदूरों ने किया भोजन
लॉकडाउन के चलते हरियाणा में फंसे हुए मजदूर सोमवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे, इन लोगों की संख्या 103 है. हरियाणा से आए इन मजदूरों को सुलतानपुर के गणपत सहाय महाविद्यालय में क्वारंटाइन किया जाएगा. इन श्रमिकों ने सोमवार को फर्स पर बैठकर लंच किया, जहां साफ-सफाई के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. हरियाणा से आए श्रमिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पंजाब से हरियाणा आए और वहां एक विद्यालय में 1 महीना क्वॉरेंटाइन के तौर पर रखे गए थे. इसके बाद अब सुलतानपुर के विद्यालय में उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.
हरियाणा से 4 बसें आई है, जिसमें 103 लोग यहां लाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. इन्हें 14 दिन के लिए यहां क्वॉरेंटाइन किया गया है, स्वास्थ्य खराब होने की दशा में उन्हें जिला अस्पताल भेजा जाएगा या संस्थागत क्वॉरेंटाइन व्यवस्था अपनाई जाएगी.
-रामजीलाल, एसडीएम सदर