ETV Bharat / state

सुलतानपुर: महिलाओं को स्वावलंबी और जिले को हरा-भरा बनाएंगे सीड बम - सीड बम ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले को हरा-भरा बनाने के लिए जिलाधिकारी ने गोमती नदी के किनारों पर सीड बम गिराने की योजना बनाई. ये सीड बम बनाने की जिम्मेदारी जिले की महिलाओं को दी गई है. जिलाधिकारी का कहना है कि इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

सीड बम बनाती जिलाधिकारी सी इंदुमती.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:10 PM IST

सुलतानपुर: जिले को हरा-भरा बनाने और बारिश का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने विशेष पहल की है. जिलाधिकारी ने गोमती नदी के किनारों पर पेड़-पौधों की संख्या को बढ़ाने के लिए सीड बम गिराने की योजना बनाई. यह उत्तर प्रदेश में अनोखी योजना रही, जिसके तहत गोमती नदी के किनारों पर 14 लाख सीड बम गिराए गए. ये सीट बम उन स्थानों पर फेंके गए जो हरियाली से विहीन थे.

उन्नति योजना से महिलाओं को मिलेगा रोजगार.

इसे भी पढ़ें- बाजार में बिकेगा सीड बम, स्वयं सहायता समूह बनी प्रोडक्शन इकाई

क्या है सीड बम
सीड बम तकनीक के तहत सूखे बीज वाले उर्वरक से लिपटी हुई मिट्टी के दो भागों की बनी एक सूखी बॉल होती है. बॉल बीज की रक्षा करती है और अनुकूल परिस्थितियों में उसे पनपने में सहायता करता है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर बनेगा ग्रीन बेल्ट, गोमती नदी के तट पर गिरेंगे दस लाख सीड बम

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
इस योजना के लिए सीड बम बनाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई. योजना का असल मकसद महिलाओं को उन्नति और उत्थान देना है. यही वजह है कि इसे उन्नति योजना नाम दिया गया है. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और घर का खर्च खुद चलाने में सक्षम होंगी.

इसे भी पढ़ें- बेरोजगार महिलाओं को मिलेगा रोजगार, इस संस्थान के पदाधिकारियों ने ली शपथ

ये बोले प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह कहते हैं कि उन्नति योजना महिलाओं को उन्नति देगी. सीड बम बनाकर बाजार में बेचे जाएंगे. जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वो अपने पैरों पर खड़ी होंगी.

महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
इसके चलते स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीड बम बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्हें सीड बम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे बेहतर ढंग का सीड बन तैयार करें और हरियाली को नया आयाम दें. सीड बम के पैकेट का मूल्य 50 रुपये नियत किया गया है.

सुलतानपुर: जिले को हरा-भरा बनाने और बारिश का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने विशेष पहल की है. जिलाधिकारी ने गोमती नदी के किनारों पर पेड़-पौधों की संख्या को बढ़ाने के लिए सीड बम गिराने की योजना बनाई. यह उत्तर प्रदेश में अनोखी योजना रही, जिसके तहत गोमती नदी के किनारों पर 14 लाख सीड बम गिराए गए. ये सीट बम उन स्थानों पर फेंके गए जो हरियाली से विहीन थे.

उन्नति योजना से महिलाओं को मिलेगा रोजगार.

इसे भी पढ़ें- बाजार में बिकेगा सीड बम, स्वयं सहायता समूह बनी प्रोडक्शन इकाई

क्या है सीड बम
सीड बम तकनीक के तहत सूखे बीज वाले उर्वरक से लिपटी हुई मिट्टी के दो भागों की बनी एक सूखी बॉल होती है. बॉल बीज की रक्षा करती है और अनुकूल परिस्थितियों में उसे पनपने में सहायता करता है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर बनेगा ग्रीन बेल्ट, गोमती नदी के तट पर गिरेंगे दस लाख सीड बम

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
इस योजना के लिए सीड बम बनाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई. योजना का असल मकसद महिलाओं को उन्नति और उत्थान देना है. यही वजह है कि इसे उन्नति योजना नाम दिया गया है. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और घर का खर्च खुद चलाने में सक्षम होंगी.

इसे भी पढ़ें- बेरोजगार महिलाओं को मिलेगा रोजगार, इस संस्थान के पदाधिकारियों ने ली शपथ

ये बोले प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह कहते हैं कि उन्नति योजना महिलाओं को उन्नति देगी. सीड बम बनाकर बाजार में बेचे जाएंगे. जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वो अपने पैरों पर खड़ी होंगी.

महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
इसके चलते स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीड बम बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्हें सीड बम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे बेहतर ढंग का सीड बन तैयार करें और हरियाली को नया आयाम दें. सीड बम के पैकेट का मूल्य 50 रुपये नियत किया गया है.

Intro:एक्सक्लूसिव स्टोरी
-----------
शीर्षक : उन्नति : महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, मिलाएंगे पुरुषों के कंधे से कंधा।


सुलतानपुर : हरित क्रांति योजना सीड बम के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। रोजगार अपनाएंगी और घर का खर्च खुद चलाएंगी। पुरुषों के कंधे से कंधा मिलेंगे । इस योजना को उन्नति नाम दिया गया है। यानी महिलाओं को उन्नति और उत्थान देने का इसका असल मकसद है । प्रभारी मंत्री ने जिले की महिलाओं को इसे सौगात बताया है।


Body:वीओ : जिले को हरा-भरा बनाने और बारिश का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी इंदुमती ने विशेष पहल की है। इन्होंने सीड बम गोमती नदी के किनारों पर गिराने की योजना बनाई। यह उत्तर प्रदेश में अनोखी योजना रही ।। जिसके तहत 14 लाख सीड बम गोमती नदी के किनारों पर गिराए गए । उन स्थानों पर सीट बम फेंके गए जो हरियाली से विहीन थे।


बाइट : प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह कहते हैं कि उन्नति योजना महिलाओं को उन्नति देगी। सीड बम बनाकर बाजार में बेचे जाएंगे। जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा।


Conclusion:वॉइस ओवर : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीड बम बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे वे बेहतर ढंग का सीड बन तैयार करें और हरियाली को नया आयाम दे। सीट बम के पैकेट का मूल्य ₹50 नियत किया गया है। यह बाजारों में बेचा जाएगा और महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.