सुल्तानपुरः जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या से ग्रामीण आंदोलित हो उठे हैं. महिलाओं ने शव को सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. परिजनों पुलिस प्रशासन से यहां पर मौजूद शराब के ठेकों को बंद कराने की मांग की है.
दरअसल, मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सटे नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैंचला कला गांव से जुड़ा हुआ है. शनिवार देर शाम केदारनाथ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिता चंद्र देव तिवारी बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया था. मामले में स्थानीय नागरिक रविवार की दोपहर आक्रोशित हो उठे और महिलाओं ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. रोड जाम की सूचना पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
पढ़ेंःसोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने से आहत छात्रा ने की खुदकुशी, दो भाइयों सहित 4 गिरफ्तार
एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि आपराधिक वारदात करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. शस्त्र लाइसेंस का आवेदन होने पर प्राथमिकता के आधार पर सहयोग किया जाएगा. सरकारी शराब की दुकान को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ योजना से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप