सुलतानपुर: सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव का नाम 34 लाख की डिफॉल्टर सूची में शामिल हो गया है. उनके बेटे के नाम से संचालित फर्म तहसील सदर में सबसे बड़े बकायेदारों की सूची में शामिल है. सदर तहसील में 10 बकायेदारों की सूची में सपा जिलाध्यक्ष का नाम सबसे शीर्ष पर मौजूद है, जो पूरी समाजवादी पार्टी के खेमे में हलचल पैदा कर रही है.
क्या है मामला
- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव के बेटे का नाम बकायेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.
- जिला अध्यक्ष के बेटे हृदय नारायण यादव का हृदय स्टोर के नाम से एक फर्म संचालित है, जो बिल्डिंग मैटेरियल के सामानों के लिए जाना है.
- सदर तहसील प्रशासन की मानें तो बकाये को लेकर कई बार नोटिस जारी की गई.
- यहां तक की अमीन बकाये की नोटिस लेकर पहुंचे, लेकिन जिलाध्यक्ष होने के नाते वह अपनी हनक दिखा कर उसे वापस करते रहे.
दस बड़े बकायेदारों की सूची सदर तहसील में चस्पा कर दी गई है. नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अपनाई गई है. समय पूरा होने पर वारंट जारी करने की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी और एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी. बकाया मिलने के बाद उसे संबंधित विभाग को देय के रूप में जमा करा दिया जाएगा.
-लालजी राम, उपजिलाधिकारी