सुल्तानपुरः जयसिंहपुर तहसील के बीहीनिदूरा गांव के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया. गांव की महिला और पुरुषों ने प्रदर्शन कर जल निकासी की व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक नाली पर गांव के कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे नाली का पानी सड़क पर भर गया है.
जलभराव से ग्रामीण परेशान
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के बीहीनिदूरा गांव में पानी भर गया है. ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने नाली को बंद कर दिया है. जिसके चलते नाली का गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है. आलम ये है कि नाले का पानी घुटनों तक भर गया है. जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है.
डीएम कार्यालय के सामने धरना
गांव के दबंगों के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जलभराव की समस्याओं को दूर करवाने की मांग की. इस दौरान पुरुष के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. गांव की महिला रामकली का आरोप है कि राजेंद्र वर्मा नाम के दबंग ने गांव की नाली को बंद कर दिया है. जिसे खुलवाने के लिए वह डीएम कार्यालय के सामने इक्ट्ठा हुए हैं.