सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दबंग खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है, जहां ग्राम प्रधान की तरफ से सार्वजनिक रास्ता बनवाया जा रहा है. इस निर्माण को गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने रुकवा दिया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत की है.
- मामला जयसिंहपुर तहसील के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है.
- यहां ग्राम प्रधान की तरफ से सार्वजनिक रास्ते पर खड़ंजा बनवाया जा रहा है.
- गांव के दबंग किस्म के लोग इस पर रास्ता बनने से रोक रहे हैं.
- इससे नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की है.
- ग्रामीणों का कहना है कि थाने से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि हमारे विभाग का मामला नहीं है.
नाराज ग्रामीणों का कहना है कि थानों पर सुनवाई नहीं हो रही है और अफसर मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. स्थानीय राजस्व अधिकारी और पुलिस के सहयोग नहीं करने से तहसील स्तर पर मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय तहसील स्तर और थाने स्तर पर मामलों की सुनवाई नहीं की जा रही है.