सुल्तानपुर: आजमगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने जा रही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तीन चुनाव भाजपा के साथ लड़े, चौथे चुनाव के लिये बातचीत जारी है. वहीं, सपा से गठबंधन के अफवाह पर अनुप्रिया ने कहा कि राजनीति में अफवाह, बात और लोगों के विचार आते रहते हैं. ये स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसका आनंद लेना चाहिए.
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आजमगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगी. प्रदेश के प्रत्येक जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी रैली के तहत लोगों को संबोधित करने के लिये वे आजमगढ़ जा रही हैं, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि पिछला तीन चुनाव उन्होंने भाजपा के साथ लड़ा है. चौथा चुनाव लड़ने जा रही हूं इसके लिये बातचीत की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कलश में भरे गंगाजल को लेकर जब बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचेंगे PM MODI, ऐतिहासिक होगा लम्हा, जानें सब कुछ...
वहीं सपा से गठबंधन के सवाल और उड़ती अफवाह पर अनुप्रिया ने कहा कि राजनीति के अफवाह और लोगों के विचार आते रहते हैं. ये स्वभाविक प्रक्रिया है, इसका आनंद लेना चाहिए. वहीं बीते दिनों 16 नवम्बर को सुल्तानपुर में जिले में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के बाद अपना दल के जिला महासचिव राहुल गुप्ता के हथेली की तीन उंगलियां कट गई थी. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने राहुल से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. अनुप्रिया ने कहा कि इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे वे स्वयं वहन करेगीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री का पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप