सुलतानपुर : जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी सिपाही बने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पुलिस की वेशभूषा और हूटर का प्रयोग कर मजदूर और ठेला-खोमचा वालों से वसूली करते थे. संदेह के बाद जब पुलिस ने आई कार्ड चेक किया तो इनकी पोल खुल गई. युवक गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पकड़े गए फर्जी सिपाही की पहचान अभिषेक कुमार पांडे पुत्र ओम प्रकाश पांडे निवासी सोमेश्वर पट्टी, देव चंद्रपुर, थाना सैदपुर जिला गाजीपुर और दूसरा युवक जीशान अहमद पुत्र अब्दुल इकराम निवासी अन्य चौराहा थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है. अवैध वसूली में खतरा न हो, इसके लिए ये अपने पास तमंचा भी रखते थे.
गिरफ्तार युवकों के मुताबिक, वो ठेले वाले व मजदूरों से अवैध वसूली कर अपना खर्च चलाते थे. अपनी सफेद रंग की बाइक में हूटर लगाकर रखे थे, ताकि किसी को शक ना हो. वहीं नगर कोतवाली के युवा इलाके में डरा धमकाकर पैसा वसूली करने का काम करते थे. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ के बाद इनके राज खुल गए. इनके पास से तीन फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस के परिचय पत्र, दो आधार कार्ड, देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसे भी पढे़ं- एचआईवी से बिल्कुल अलग है यह यौन संचारित रोग, जानें इसके शुरुआती लक्षण
गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं एक युवक अभिषेक के पिता बंदी रक्षक हैं. उनका तबादला बलरामपुर हो चुका है. पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.