ETV Bharat / state

लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड फौजी समेत दो की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

यूपी के सुलतानपुर जिले में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के मृतकों में एक रिटायर्ड फौजी भी शामिल है. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड फौजी समेत दो की मौत
लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड फौजी समेत दो की मौत
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 12:51 PM IST

सुलतानपुर: लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के ट्रक और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक रिटायर्ड फौजी भी था. घटना के बाद हाइवे पर वाहनों की कतार लग, जिससे कुछ देर तक आवागमन प्रभावित भी रहा.

मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कामतागंज बाजार स्थित स्थानीय चौराहे से जुड़ा हुआ है, जहां रविवार की सुबह रिटायर्ड फौजी दिनेश दुबे उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी लाखीपुर युवक धीरज उर्फ कल्लू यादव निवासी राय चंद्रपुर के साथ जा रहे थे. इसी बीच वाराणसी से लखनऊ की तरफ आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार रिटायर्ड फौजी दिनेश और युवक कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर हुए सड़क हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लंबी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी बाइक को बाहर निकलवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कोतवाल के मुताबिक ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है.

सुलतानपुर: लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के ट्रक और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक रिटायर्ड फौजी भी था. घटना के बाद हाइवे पर वाहनों की कतार लग, जिससे कुछ देर तक आवागमन प्रभावित भी रहा.

मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कामतागंज बाजार स्थित स्थानीय चौराहे से जुड़ा हुआ है, जहां रविवार की सुबह रिटायर्ड फौजी दिनेश दुबे उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी लाखीपुर युवक धीरज उर्फ कल्लू यादव निवासी राय चंद्रपुर के साथ जा रहे थे. इसी बीच वाराणसी से लखनऊ की तरफ आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार रिटायर्ड फौजी दिनेश और युवक कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर हुए सड़क हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लंबी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी बाइक को बाहर निकलवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कोतवाल के मुताबिक ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.