सुलतानपुर: जिले में लंबे समय से व्यापारी फूड इंस्पेक्टर और मुख्य खाद्य अभिहित अधिकारी पर वसूली का आरोप लगाते आ रहे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि पैसा नहीं देने पर अधिकारी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं. गुस्साए व्यापारी प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया.
खाद्य अधिकारियों पर धन वसूली का आरोप
- लंबे समय से व्यापारी खाद्य अधिकारियों पर धन उगाही का आरोप लगा रहे हैं.
- व्यापारियों का कहना है कि अधिकारी निजी कर्मचारियों के साथ वसूली करने आते हैं.
- पैसे न देने पर कार्रवाई करने की धमकी देते हैं.
- इसी बीच नमूना भरने को लेकर कई व्यापारियों से नोकझोंक भी हुई.
- इसे लेकर व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया.
- साथ ही ऐसे अफसरों की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें:- कृतज्ञेश ने हादसा नियंत्रण पर दिया ब्राजील फार्मूला, अयोध्या में लहराया सुलतानपुर का परचम
अधिकारियों ने एक मानक बना लिया है कि जो व्यापारी पैसा नहीं देगा उनके सामान की सैंपलिंग की जाएगी. अधिकारी बाहरी व्यक्तियों को अपने साथ लेकर आते हैं. प्राइवेट व्यक्ति (गैर अधिकृत) को लेकर चलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. डीएम ने पत्र लिखा था कि खाद्य अधिकारी किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को लेकर किसी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर नहीं जाएंगे. कमेटी को ही जांच करने का अधिकार है.
-रविंद्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री उद्योग व्यापार मंडल