सुलतानपुर : दो लोगों ने एक दूसरे पर धार्मिक भावना को आहत करने वाले कमेंट फेसबुक पर लिखे हैं. नगर पालिका चेयरमैन के पति व जिला पंचायत सदस्य की ओर से डाली गई पोस्ट पर विवाद हुआ है. इस संबंध में नगर कोतवाली में कांग्रेस नेता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला दिल्ली में हुए सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है. जिला पंचायत सदस्य व नगर पालिका चेयरमैन के पति अजय जायसवाल ने फेसबुक पर 5 मई की दोपहर 1 बजे एक पोस्ट डाली थी. जिसमें सफूरा जरगर के गर्भवती होने की पोस्ट को लेकर कलीम खान और दीपक तिवारी आपस में भिड़ गए. फेसबुक पर दोनों आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगे.
कांग्रेस नेता तेज बहादुर पाठक ने ने नगर कोतवाली में फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट डालने का हवाला देते हुए जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल, कलीम खान और दीपक तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. तेज बहादुर पाठक ने कहा कि अजय जायसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. जिस पर कलीम खान ने अभद्र टिप्पणी की थी. इसी को लेकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.