सुलतानपुर: शुक्रवार को जनपद में कोतवाली नगर क्षेत्र के प्यारेपट्टी गांव में एक 10 साल के मासूम ने खाद कारोबारी की दुकान से 90 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना की खबर सुनकर दुकानदार समेत आसपास के लोगों के होश उड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की तलाश में जुट गई.
शातिर बना मासूम, उड़ाए 90 हजार
- जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के प्यारेपट्टी गांव का मामला.
- शुक्रवार की दोपहर खाद कारोबारी रमेश चंद्र शर्मा दुकान छोड़कर सड़क के दूसरी तरफ गए थे.
- इसी का फायदा उठाकर 10 साल के लड़के ने उनके 90 हजार रुपये दराज से उड़ा दिए.
- शातिर बच्चा साइकिल से आया और नोट की दो गड्डियां को जेब में रखकर चंपत हो गया.
- घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके सहारे पुलिस लड़के की पहचान करने में लगी है.
इसे भी पढ़ें - बिजनौर: कान की बाली छीनकर भाग रहे तांत्रिक को भीड़ ने पीटा
90 हजार लेकर वह शातिर फरार हो गया. पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
- रमेश चंद्र शर्मा, यूरिया कारोबारी