सुलतानपुर: जिले के बेसिक शिक्षा कार्यालय में चल रहा शिक्षकों का धरना आखिरकार खत्म हो गया. विधायक और जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ही धरना समाप्त हुआ. धरना अनशन में तब्दील हो गया था. इससे कई शिक्षकों की हालत बिगड़ गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिक्षकों की स्थिति कहीं ज्यादा खराब न हो जाए इस डर से प्रशासन सकते में आ गया और आनन-फानन में धरना समाप्त कराया गया.
14 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा था अनशन
मामला प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के शिक्षकों से जुड़ा हुआ है. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में जो धरना शुरू हुआ, उसमें कई मांगे उठाई गईं. इसमें पत्रावलिओं का परीक्षण 2019 से प्रारंभ होकर एक सप्ताह में निस्तारण करने, पारस्परिक स्थानांतरण पर शासन स्तर से अनुमति लेकर अगली कार्रवाई करने, मध्यान्ह भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट खातों में प्रेषित करने, नीतिगत प्रकरण में जनपद स्तर से निर्णय लिए जाने का अधिकार देने और रसोइयों का मानदेय प्रेषण समेत जूता, मोजा, पुस्तकें और बैग का टेंडर स्थानीय स्तर से कराए जाने की अनुमति देने संबंधित विभिन्न मांगें शामिल रहीं.