सुलतानपुरः हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सुलतानपुर जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुए. आज सोमवार को पेश न होने पर हाईकोर्ट के आदेश को संज्ञान में लेते हुए न्यायालय ने 4 फरवरी को पूर्व मंत्री को उपस्थित होने को कहा है. बीते दिनों मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी करने का आदेश न्यायालय की तरफ से संज्ञान में लाया गया था.
यह भी पढ़ें- UPTET की परीक्षा देने गई महिला ने दिया बच्ची को जन्म, डॉक्टर ने कहा- इसका नाम 'टेट' रखो
सत्र 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से की गई थी. जिस के संदर्भ में सुलतानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया था. जिसके संदर्भ में 12 जनवरी को इन्हें कोर्ट में पेश होना था. इस दौरान वह पेश नहीं हुए थे. न्यायालय ने सुनवाई के दौरान 24 जनवरी को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप