सुल्तानपुरः जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या कर हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र की बाजार कटका खानपुर का है. यहां पर नशे के कारण मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके थोड़ी देर बाद युवक प्रभाकर मिश्रा (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या दोना पत्तल फैक्ट्री के सामने बीती रात की गई. हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः थाने में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, सात फेरों के बाद खायी एक साथ जीने-मरने की कसम
गोसाईगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि प्रभाकर मिश्रा आये दिन नशा करके लोगों से गाली-गलौच करता था. बीती रात पड़ोस के किराएदार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी में लोगों ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस फैक्ट्री मालिक समेत आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप