सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के कुड़वार ब्लॉक की ग्राम सभा बहमरपुर से सरकारी धन को डकारने का मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान ने मृत्यु के बाद चार माह तक एक व्यक्ति के नाम पर साढ़े 12 हजार रुपए मजदूरी जारी करके हड़प ली. यही नहीं प्रधान अपने बेटे के नाम फर्जी जॉब कॉर्ड बनाकर भी शासकीय धन को अपनी जेब में डाल रहा है. ऐसे कई मामलों की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है, जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को जांच कर आख्या तलब की है.
पीएम आवास का धन भी हड़पा: ग्राम सभा निवासी शहजाद खान ने डीएम जसजीत कौर को शिकायती पत्र दिया है. इसमें उल्लेख है कि प्रधान रामकुमार कश्यप ने अपने पुत्र राज बब्बर व रामप्रताप के नाम मनरेगा जॉब कॉर्ड बनाकर सरकारी धन में सेंध लगाई है. इसके अलावा ग्राम सभा निवासी राम अवध पुत्र ननकू की 23 नवंबर 2021 को मौत हो गई, जिसका मृतक सार्टिफिकेट मौजूद है. इसके बावजूद प्रधान ने 24 नवंबर 2021 से 18 मार्च 2022 तक मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग 12,444 रुपए का भुगतान करा लिया.
यही नहीं प्रधानमंत्री आवास का 70,000 रुपए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अलीगंज राम अवध के खाते में आया था. उसे वापस कराकर प्रधान ने उसी नाम के राम अवध पुत्र राम उदित जिसका नाम ही पात्रता सूची में नाम नहीं था वो रकम उनके खाते में डलवा दी. हैरत की बात ये है कि ग्राम सभा क्षेत्र की जया मिश्रा व पलक मिश्रा पुत्री गिरिजादत्त और आशुतोष पुत्र जगदीश ये सभी वे बच्चे हैं जो शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसमें जया व पलक दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही हैं और आशुतोष प्रयागराज से लेकिन, प्रधान ने इनके नाम से फर्जी जॉब कॉर्ड बना लिया.
डीएम ने दिए बीडीओ को जांच के आदेशः वीके ओझा, नवनीत, वैभव मिश्रा ये सभी बाहर रहकर नौकरी करते हैं. इनके नाम का जॉब कॉर्ड बनाकर प्रधान ने धन उगाही की है. इंद्राकुमारी, उग्रसेन, आशीष कुमार, नवनीत ये सभी ग्राम सभा बेला पश्चिम के निवासी हैं. प्रधान ने इनका नाम ग्राम सभा बहमरपुर में दर्ज कराकर जॉब कॉर्ड बनाया और पैसे हड़पे. इन सभी मामले में ग्राम सभा के पवन सिंह, राजू पांडे, अमरदीप पांडे, बबलू, नफीस अहमद आदि ने डीएम से शिकायत की है. डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और खंड विकास अधिकारी कुड़वार सत्य नारायण सिंह को जांच के आदेश दिए हैं. आरोप है कि वे आरोपी से मिले हुए हैं और जांच में टाल मटोल कर रहे हैं. जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. खंड विकास अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है. रिपोर्ट पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आज, मुख्तार अंसारी समेत चार लोग हैं आरोपी