सुलतानपुर : जनपद में बच्चा चोर की अफवाह पर एक विक्षिप्त महिला को लोगों ने जमकर पीटा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी घटना को लेकर कूरेभार थाना क्षेत्र में लोगों से रूबरू होते हुए उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह काफी गुस्से में नजर आईं. उन्होंने कहा कि कोई अपनी पहचान अपने हाथ में लिखवा कर नहीं चलता.
एसडीएम बोलीं
एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान अपने हाथ में लिखा कर नहीं चलता है. मैं एसडीएम हूं पुलिस बल के साथ चलती हूं, तब लोग समझते हैं. मेरे हाथ में भी ऐसा कुछ नहीं लिखा हुआ है, जिससे मेरी पहचान जानी जाय. उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को जेल भेजा जाएगा. अगर आपको कोई संदिग्ध लगता है तो डायल 100, एसडीएम, पुलिस किसी से भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.
इसे भी पढें - अमेठी: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने मजदूरों को बेहरमी से पीटा
यह था मामला -
कूरेभार थाना क्षेत्र के पीरों सरैया में नागरिकों ने बच्चा चोर की अफवाह पर एक महिला को इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना में अमानवीय ढंग से उसके बाल खींचे गए, जमीन पर लिटाया गया. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया.