सुलतानपुर: दिल्ली और लखनऊ से आए मुसाफिरों के क्वारंटाइन कक्ष से फरार होने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही सभी को हिरासत में ले लिया है. 26 मुसाफिरों को दोबारा क्वारंटाइन कक्ष में पहुंचा दिया गया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
चादर के सहारे छत के रास्ते भागे मुसाफिर
मामला कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक संस्थान से जुड़ा है. यहां के फरीदीपुर कैंपस में दिल्ली और लखनऊ से आए 115 मुसाफिरों को क्वारंटाइन किया गया था. प्रशासन की निगरानी में इन्हें रखा गया था. बाकायदा भोजन और रहने के पूरे प्रबंध किए गए थे, लेकिन रात के अंधेरे में 26 मुसाफिर ऊपरी मंजिल से चादर की रस्सी बनाकर नीचे उतर गए और परिसर से भाग गए.
फरार मुसाफिरों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस को सूचना हुई तो आनन-फानन में जिलाधिकारी सी. इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा मौके पर पहुंच गए. चार लोगों को चंद घंटों के भीतर ही हिरासत में ले लिया गया और 12 घंटे के भीतर शेष 22 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है.
26 फरार मुसाफिरों पर कार्रवाई के आदेश
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि दिल्ली और लखनऊ से आए 115 मुसाफिरों को फरीदीपुर कैंपस में क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से कुछ चादर की रस्सी बनाकर मौके से भाग गए थे. हालांकि सभी को वापस लाया गया है और इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.