सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को महिलाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों से हरित अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जब हरियाली आती है तो शहर की खूबसूरती बढ़ जाती है. इसके साथ ही ऐसे स्थानों की जमीन की कीमतें भी बढ़ जाती हैं.
मेनका गांधी ने आह्वान करते हुए कहा कि लोग अपनी दुकान के सामने पौधे जरूर लगाएं. घर के सामने डिवाइडर समेत अन्य खाली स्थानों पर पौधरोपण करें और अपने शहर को सुंदर बनाएं. सांसद ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत सुलतानपुर के बेरोजगार युवकों को ऐसी चीजें सिखाई जाएंगी, जिसमें वे विशेषज्ञ बनें और हर हाल में रोजगारपरक हो जाएं. वहीं, ड्राइविंग के क्षेत्र में किस्मत आजमाने वालों को बेहतर रोजगार मिलेगा. कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम सुलतानपुर में वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में मेनका गांधी ने महिलाओं के साथ रोपे धान, अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया बयान
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप