सुलतानपुर: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के महंगाई पर भाजपा को घेरने के अभियान को भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने फ्लॉप करार दिया. उन्होंने विकास योजनाओं से मिल रहे लाभ के आधार पर महंगाई डायन को काबू में करने के फार्मूले का खुलासा किया. विधायक का यह फार्मूला लोगों और सपा खेमे में चर्चा का विषय बन गया.
24 घंटे के भीतर ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवमणि द्विवेदी ने सपा के अभियान पर पलटवार किया. उन्होंने भाजपा सरकार में मिली सौगातों और महंगाई की तुलना करते हुए मिलने वाले लाभों को जनता के लिए काफी अधिक फायदेमंद बताया. महंगाई को नियंत्रित करने के इस फार्मूले से समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मच गई है.
विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि विकास की रफ्तार बढ़ने के साथ ही मंहगाई भी बढ़ती है. देखना है कि बस मंहगाई अनियंत्रित ना हो. चीजों के दाम घटने बढ़ने से सरकारें हिल जाती हैं. अर्थशास्त्र गंभीर विषय है. 20% लोग गरीबी रेखा से नीचे बताए जाते हैं और 80% लोगों को हम सब्सिडी का राशन देते हैं.
ये भी पढ़ें- ETV BHRAT के पास महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट, पढ़िए क्या लिखा था?
हमारे कार्यकाल में 34 नलकूप चालू हालत में शुरुआत में मिले थे, जिसे हमने बढ़ाकर 86 कर दिए हैं. विधानसभा में 8 नए नलकूप की स्थापना मैंने कराई. खाद, बीज, पानी और किसानों को सब्सिडी पर मिल रही है. नागरिक ही नेताओं को जवाब दे रहे हैं कि हजार चीजें मिल रही हैं. थोड़ी महंगाई बढ़ रही है. कोरोना जैसी बीमारी से भारतीय जनता पार्टी के विशेष प्रयास से अधिक से अधिक नागरिकों को बचाया गया है. 1200 लोगों को विवाह अनुदान योजना, वृद्धावस्था पेंशन और 70 साल बाद किसानों के खाते में सहयोग धनराशि भेजी गई है.