सुलतानपुरः जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान हुए विवाद में प्रशासन आरोपियों पर शिकंजा कसता चला जा रहा है. जिला मजिस्ट्रेट की ओर से आज 5 लोगो के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है. इन पांचों लोगों को अपने अवैध अतिक्रमण हटाने व नुकसान की भरपाई के लिए कुल 10 लाख का नोटिस जारी किया गया है.
जानाकारी के अनुसार, जिन 5 लोगो के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उनमें हेमनापुर के अख्तर, अजामुद्दीन, श्रीराम यादव, शमसुद्दीन व मदरसे के प्रबंधक का नाम शामिल है. प्रशासन की ओर से सभी को 3 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करते हुए अतिक्रमण हटाने व हर्जाना भरने का निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंसा फैलाने वाले 5 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है. अवैध अतिक्रमण के मामले में 10 लाख से अधिक का जुर्माना ठोंका गया है. धनराशि क्षतिपूर्ति नहीं जमा करने पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. इनमें अख्तर के तीन मंजिला मकान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 1 लाख 75 हजार 500 रुपए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा गया है.
वहीं, अजीमुद्दीन के मकान के साथ बाउंड्री वाल को अवैध पाया गया है. उसे दो लाख 16 हजार नुकसान जमा करने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा मदरसा जामे मुस्तफा कादिरिया के प्रबंधक का रसोई घर व मकान अवैध पाया गया है. इसकी कीमत करीब दो करोड़ आंकी गई है. उसे 2 लाख 29 हजार 500 रुपए जुर्माना देने को कहा गया है. शमसुद्दीन की बाउंड्री वाल अवैध पाई गई जिसे हटाने के साथ ही 2 लाख 79 हजार का जुर्माना देने को कहा गया है. वहीं, श्रीराम यादव का कच्चा मकान अवैध रूप से बना पाया गया. उसे 1 लाख 12 हजार 500 रुपए जुर्माना अदा करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की 14 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क