ETV Bharat / state

सुल्तानपुर : मेनका के गढ़ में बाहुबली को मिली ललकार, जिला पंचायत चुनाव के पहले राजनीतिक यलगार

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 12:31 PM IST

यह पहली बार है जब भाजपा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी टक्कर में है. सपा जैसे राजनीतिक दल जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई से बिल्कुल बाहर हैं. इसी बीच प्रमुख प्रत्याशियों के बीच अब जुबानी जंग भी छिड़ गयी है. इसने माहौल को गर्मा दिया है.

सुल्तानपुर : मेनका के गढ़ में बाहुबली को ललकार, जिला पंचायत चुनाव के पहले राजनीति गर्मायी
सुल्तानपुर : मेनका के गढ़ में बाहुबली को ललकार, जिला पंचायत चुनाव के पहले राजनीति गर्मायी

सुलतानपुर : जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गयी है. इस बार सीधी लड़ाई भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह और बाहुबली सोनू-मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह के बीच है. यह पहली बार है जबकि भाजपा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी टक्कर में है और सपा जैसे राजनीतिक दल लड़ाई से बिलकुल बाहर हैं. इसी बीच प्रमुख प्रत्याशियों के बीच अब जुबानी जंग भी छिड़ गयी है जिसने माहौल को गर्मा दिया है.

सुल्तानपुर : मेनका के गढ़ में बाहुबली को ललकार, जिला पंचायत चुनाव के पहले राजनीति गर्मायी

दरअसल, सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह ने बाहुबली पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मोनू सिंह को ललकारा है. भाजपा विधायकों की मौजूदगी में उम्मीदवार उषा ने कहा कि बीते 5 साल तक 'उन्होंने' हमें सिखाया है, अब अगले 5 साल हम 'उन्हें' सीख देंगे. इससे पूर्व सांसद वरुण गांधी और मेनका गांधी भी कई बार बाहुबली पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मोनू सिंह को निशाने पर ले चुके हैं.

बीते 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सुलतानपुर से चुनाव लड़ीं थीं. इस दौरान बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सपा-बसपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे. चुनाव में सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की कई बार बाहुबली भाइयों से राजनीतिक टक्कर हुई.

बाहुबली के गढ़ मायंग में मेनका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगे थे. वरुण गांधी ने परोक्ष हमला करते हुए सोनू-मोनू सिंह जैसे लोगों से जूते के फीते खुलवाने तक का बयान दे डाला था. वरुण गांधी ने कहा, 'मैं संजय गांधी का लड़का हूं और ऐसे लोगों से फीते खुलवाता हूं'.

इस बात के भी आरोप लगे कि मेनका गांधी के इशारे पर लगभग आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू पर दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें : पत्नी से देह व्यापार कराने के आरोप में फंसे मदरसे के मौलाना, मुकदमा दर्ज

बीते दिनों पत्रकार वार्ता के दौरान मेनका गांधी पर मोनू सिंह और उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार बहन अर्चना सिंह ने हमला बोला था. इसी से जोड़ते हुए भाजपा दावेदार उषा सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है. कहा कि सुल्तानपुर विकास के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल रहा.

पिछला इतिहास हम दोबारा भी दोहराएंगे. बाहुबली भाइयों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 साल तक उन्होंने हमें सिखाया है. सदन नहीं चलने दिया. अगले 5 साल हम उन्हें राजनीतिक सीख देंगे. उषा सिंह के इस बयान के बाद क्षेत्र में राजनीतिक खींचतान एक बार फिर जोरों पर शुरू होने की बात कही जा रही है.

वहीं, समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की भाभी केशा यादव भी चुनाव मैदान में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो निर्दल उम्मीदवार अर्चना सिंह और भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह के बीच सीधी टक्कर है. सत्ता पक्ष के नाते उषा सिंह को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. सबकी निगाह जिला पंचायत सदस्यों के मतदान पर टिकी हुई है.

जानिए कौन हैं बाहुबली चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह

सुलतानपुर में संत ज्ञानेश्वर और इंद्रभद्र सिंह के बीच अदावत वर्षों पुरानी रही. आज भले ही दोनों इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत को इंद्रभद्र के लड़के अब चंद्रभद्र सिंह सोनू और मोनू सिंह आगे बढ़ा रहे हैं. इनका इलाके में दबदबा भी बढ़ा है. हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट जैसे करीब 19 मुकदमे मोनू पर दर्ज हुए.

सुलतानपुर : जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गयी है. इस बार सीधी लड़ाई भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह और बाहुबली सोनू-मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह के बीच है. यह पहली बार है जबकि भाजपा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी टक्कर में है और सपा जैसे राजनीतिक दल लड़ाई से बिलकुल बाहर हैं. इसी बीच प्रमुख प्रत्याशियों के बीच अब जुबानी जंग भी छिड़ गयी है जिसने माहौल को गर्मा दिया है.

सुल्तानपुर : मेनका के गढ़ में बाहुबली को ललकार, जिला पंचायत चुनाव के पहले राजनीति गर्मायी

दरअसल, सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह ने बाहुबली पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मोनू सिंह को ललकारा है. भाजपा विधायकों की मौजूदगी में उम्मीदवार उषा ने कहा कि बीते 5 साल तक 'उन्होंने' हमें सिखाया है, अब अगले 5 साल हम 'उन्हें' सीख देंगे. इससे पूर्व सांसद वरुण गांधी और मेनका गांधी भी कई बार बाहुबली पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मोनू सिंह को निशाने पर ले चुके हैं.

बीते 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सुलतानपुर से चुनाव लड़ीं थीं. इस दौरान बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सपा-बसपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे. चुनाव में सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की कई बार बाहुबली भाइयों से राजनीतिक टक्कर हुई.

बाहुबली के गढ़ मायंग में मेनका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगे थे. वरुण गांधी ने परोक्ष हमला करते हुए सोनू-मोनू सिंह जैसे लोगों से जूते के फीते खुलवाने तक का बयान दे डाला था. वरुण गांधी ने कहा, 'मैं संजय गांधी का लड़का हूं और ऐसे लोगों से फीते खुलवाता हूं'.

इस बात के भी आरोप लगे कि मेनका गांधी के इशारे पर लगभग आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू पर दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें : पत्नी से देह व्यापार कराने के आरोप में फंसे मदरसे के मौलाना, मुकदमा दर्ज

बीते दिनों पत्रकार वार्ता के दौरान मेनका गांधी पर मोनू सिंह और उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार बहन अर्चना सिंह ने हमला बोला था. इसी से जोड़ते हुए भाजपा दावेदार उषा सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है. कहा कि सुल्तानपुर विकास के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल रहा.

पिछला इतिहास हम दोबारा भी दोहराएंगे. बाहुबली भाइयों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 साल तक उन्होंने हमें सिखाया है. सदन नहीं चलने दिया. अगले 5 साल हम उन्हें राजनीतिक सीख देंगे. उषा सिंह के इस बयान के बाद क्षेत्र में राजनीतिक खींचतान एक बार फिर जोरों पर शुरू होने की बात कही जा रही है.

वहीं, समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की भाभी केशा यादव भी चुनाव मैदान में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो निर्दल उम्मीदवार अर्चना सिंह और भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह के बीच सीधी टक्कर है. सत्ता पक्ष के नाते उषा सिंह को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. सबकी निगाह जिला पंचायत सदस्यों के मतदान पर टिकी हुई है.

जानिए कौन हैं बाहुबली चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह

सुलतानपुर में संत ज्ञानेश्वर और इंद्रभद्र सिंह के बीच अदावत वर्षों पुरानी रही. आज भले ही दोनों इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत को इंद्रभद्र के लड़के अब चंद्रभद्र सिंह सोनू और मोनू सिंह आगे बढ़ा रहे हैं. इनका इलाके में दबदबा भी बढ़ा है. हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट जैसे करीब 19 मुकदमे मोनू पर दर्ज हुए.

Last Updated : Jun 27, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.