ETV Bharat / state

बल्दीराय में बन रहा प्रदेश स्तरीय स्टेडियम, एक साथ हो सकेंगे क्रिकेट और फुटबॉल मैच - डीएम जसजीत कौर

सुलतानपुर के बल्दीराय ब्लाक में प्रादेशिक स्तर की खेल प्रतियोगिताओं को प्लेटफार्म देने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक और ब्लॉक प्रमुख शामिल हुए.

सुलतानपुर
सुलतानपुर
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:22 PM IST


सुलतानपुर: खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए बल्दीराय ब्लाक में 12 एकड़ का खेल मैदान तैयार किया जा रहा है. प्रादेशिक स्तर की खेल प्रतियोगिताओं को प्लेटफार्म देने के लिए मंगलवार को मैदान का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक व ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह ने स्टेडियम के भूमि पूजन में शामिल हुए. यह स्टेडियम लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा.



बल्दीराय ब्लाक में 12 एकड़ के बनने वाले इस मैदान में क्रिकेट और फुटबॉल का अलग-अलग ग्राउंड होगा. वॉलीबॉल के लिए भी ढांचा तैयार करने की कवायद प्लान में रखी गई है. इसके अलावा स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. जिससे एथलेटिक गेम के बच्चों को तैराकी में गोल्ड मेडल लाने में यह स्टेडियम मददगार साबित हो. इसके अलावा कुश्ती और ताइक्वांडो को भी शामिल करने की योजना तैयार की जा रही है. बैडमिंटन के लिए छोटा कोर्ट बनाने की कार्य योजना भी मनरेगा के द्वारा तैयार की जा रही है.



बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने बताया कि जिले और प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्टेडियम की बहुत आवश्यकता थी. उनका हमेशा से एक सपना था कि वह अपने क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाएं. इसलिए वह अक्सर बच्चों के कार्यक्रम में जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते थे. कार्यक्रम में बच्चे उनसे स्टेडियम बनाने की मांग करते थे. ब्लाक प्रमुख बनने के बाद वह स्टेडियम बनाने के लिए जुट गए. इसलिए उन्होंने डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ से अधिक से अधिक बजट देने की मांग की. उन्होंने बताया कि यहां 10 एकड़ में स्टेडियम होगा. इसके अलावा 2 एकड़ में आवासीय परिसर होगा. इसके लिए वह जिले स्तर पर नहीं प्रदेश स्तर के स्टेडियम के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.


डीएम जसजीत कौर ने बताया कि यह स्टेडियम जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय की ओर से बनाया जा रहा है. जिसका आज भूमि पूजन था. इसके लिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और मनरेगा से और अन्य लोगों से भी सहयोग कराएंगे. इस स्टेडियम से यहां के युवाओं और आसपास के युवाओं को भी एक अच्छा अवसर मिलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला, उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश, अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नरायण, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान मोहम्मद सम्मू, प्रधान मोहम्मद मतलूब, बीडीओ सत्य नारायण सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बड़ा बयान, राहुल गांधी सियासी बेरोजगार और NRI पॉलिटिशियन हैं


सुलतानपुर: खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए बल्दीराय ब्लाक में 12 एकड़ का खेल मैदान तैयार किया जा रहा है. प्रादेशिक स्तर की खेल प्रतियोगिताओं को प्लेटफार्म देने के लिए मंगलवार को मैदान का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक व ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह ने स्टेडियम के भूमि पूजन में शामिल हुए. यह स्टेडियम लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा.



बल्दीराय ब्लाक में 12 एकड़ के बनने वाले इस मैदान में क्रिकेट और फुटबॉल का अलग-अलग ग्राउंड होगा. वॉलीबॉल के लिए भी ढांचा तैयार करने की कवायद प्लान में रखी गई है. इसके अलावा स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. जिससे एथलेटिक गेम के बच्चों को तैराकी में गोल्ड मेडल लाने में यह स्टेडियम मददगार साबित हो. इसके अलावा कुश्ती और ताइक्वांडो को भी शामिल करने की योजना तैयार की जा रही है. बैडमिंटन के लिए छोटा कोर्ट बनाने की कार्य योजना भी मनरेगा के द्वारा तैयार की जा रही है.



बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने बताया कि जिले और प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्टेडियम की बहुत आवश्यकता थी. उनका हमेशा से एक सपना था कि वह अपने क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाएं. इसलिए वह अक्सर बच्चों के कार्यक्रम में जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते थे. कार्यक्रम में बच्चे उनसे स्टेडियम बनाने की मांग करते थे. ब्लाक प्रमुख बनने के बाद वह स्टेडियम बनाने के लिए जुट गए. इसलिए उन्होंने डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ से अधिक से अधिक बजट देने की मांग की. उन्होंने बताया कि यहां 10 एकड़ में स्टेडियम होगा. इसके अलावा 2 एकड़ में आवासीय परिसर होगा. इसके लिए वह जिले स्तर पर नहीं प्रदेश स्तर के स्टेडियम के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.


डीएम जसजीत कौर ने बताया कि यह स्टेडियम जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय की ओर से बनाया जा रहा है. जिसका आज भूमि पूजन था. इसके लिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और मनरेगा से और अन्य लोगों से भी सहयोग कराएंगे. इस स्टेडियम से यहां के युवाओं और आसपास के युवाओं को भी एक अच्छा अवसर मिलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला, उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश, अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नरायण, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान मोहम्मद सम्मू, प्रधान मोहम्मद मतलूब, बीडीओ सत्य नारायण सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बड़ा बयान, राहुल गांधी सियासी बेरोजगार और NRI पॉलिटिशियन हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.